उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ठांय-ठांय करने वाली यूपी पुलिस की बंदूक हमीरपुर में टांय-टांय फिस्स...

यूपी के हमीरपुर जिले में यूपी पुलिस की बंदूकों की पोल खुल गई. रिहर्सल के दौरान पुलिसकर्मी ने गोली दागने की कोशिश की, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी बंदूक से गोली नहीं दागाई जा सकी. हालांकि पुलिस अधीक्षक ने इसे तकनीकी खामी बताई और जल्द ठीक करने की बात कही.

दंगा नियंत्रण की रिहर्सल के दौरान पुलिसकर्मी

By

Published : Nov 1, 2019, 9:00 PM IST

हमीरपुर: पुलिस को चुस्त और दुरुस्त बनाए रखने के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक परेड में पुलिस की तैयारियों की शुक्रवार को पोल खुल गई. परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण के वक्त बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया.

साप्ताहिक परेड की तैयारियों में नही चली बंदूक.

जब इसके बाद फायरिंग अभ्यास का नंबर आया तब पुलिस की कई जंग लगी बंदूकें दगा दे गईं. बंदूकों के फायरिंग ने करने पर पुलिसकर्मी इन बंदूकों को जमीन में ठोंकते नजर आए. फिलहाल कैमरे में कैद इन तस्वीरों से हमीरपुर पुलिस की तैयारियों की पोल खोल दी है.

इसे भी पढ़ें -सुलतानपुर: शौचालय में जहरीली गैस बनने से 5 मजदूरों की मौत

तकनीकी खामी की बताई गई वजह
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि सप्ताहिक परेड में पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण की रिहर्सल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया जा रहा था. उन्होंने पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज के वक्त भीड़ पर जल्द से जल्द काबू पाने के लिए किए जाने वाले उपाय भी बताएं. फायरिंग अभ्यास परेड का एक हिस्सा है. इस दौरान कुछ बंदूकों में तकनीकी खामी पाई गई जिन्हें दुरुस्त कराने के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details