उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Hamirpur News : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस खड़े ट्रक में घुसी, चालक की मौत - बस दुर्घटना में महिलाएं और बच्चे घायल

हमीरपुर और महोबा जनपद की सीमा से गुजरने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. दुर्घटना में वस चालक की मौक पर ही मौत हो गई. वहीं बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे घायल हुए हैं. सभी का जिला अस्पताल हमीरपुर में इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 8, 2023, 12:05 PM IST

हमीरपुर :हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस्वे पर शनिवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस खड़े खराब खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में चालक प्रसाद सिंह (35) पुत्र बंगाली बाबू जनपद हाथरस की मौके पर ही मौत हो गई गई. बस में सवार महिलाएं और बच्चों सहित 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची मौदहा और खन्ना पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मौदहा में भर्ती कराया है. जहां से घायलों की जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Hamirpur News : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस खड़े ट्रक में घुसी, चालक की मौत
हमीरपुर जनपद की आखिरी सीमा से निकलने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर शनिवार सुबह हाथरस, जलेसर और इटावा के श्रद्धालुओं को लेकर चित्रकूट और अयोध्या जा रही मिनी बस खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में मिनी बस में सवार लगभग दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके चलते घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. आननफानन मौदहा और खन्ना पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए चार एम्बुलेंस बुलानी पड़ीं. घायलों को पहले मौदहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
Hamirpur News : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस खड़े ट्रक में घुसी, चालक की मौत

थाना प्रभारी खन्ना ने बताया कि मिनी बस का अगला हिस्सा बुरी तरह ट्रक में घुस गया था. इसके चलते चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी. उसका शव बस की चेसिस में फंस गया था. काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. मौदहा सीओ विवेक यादव ने बताया कि घायलों को मौदहा सीएचसी से हमीरपुर रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें : बलरामपुर में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details