भाजपा की शह पर देश में हो रहा बापू का अपमान
कांग्रेसियों ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजपा एवं उससे जुड़े हुए लोगों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की.उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे को महिमामंडन करने का जो सिलसिला गुजरात से शुरू हुआ था अब वह धीरे पूरे देश में फैल रहा है और यह बहुत ही निंदनीय है.
कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया
हमीरपुर:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीदी दिवस के दिन अलीगढ़ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारियों द्वारा किए गए बापू के अपमान के विरोध में सोमवार को कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजपा एवं उससे जुड़े हुए लोगों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की. इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कांग्रेस के जिला प्रवक्ता लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने कहा कि देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान की घटनाएं भाजपा राज में दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं.. भाजपा व उसके नेता महात्मा गांधी का सम्मान करने का दिखावा करते हैं, जबकि भाजपा व उससे जुड़े संगठन समय-समय पर बापू का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे को महिमामंडन करने का जो सिलसिला गुजरात से शुरू हुआ था अब वह धीरे पूरे देश में फैल रहा है. अलीगढ़ की घटना बेहद निंदनीय है. यह देश का दुर्भाग्य है कि गोडसे का महिमामंडन करने वाले बापू का खुलेआम अपमान कर रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में बापू के पुतले पर गोलियां चलाने वालों को भगवान सद्बुद्धि दे.
बताते चलें कि 30 जनवरी के दिन अलीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव पूजा शकुन पांडे ने महात्मा गांधी के पुतले पर एयर पिस्टल से तीन फायर किए थे. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला प्रकाश में आया और कांग्रेस ने घटना पर सख्त विरोध जताया.