उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में प्रेमी प्रेमिका ने की आत्महत्या, खेत में मिले दोनों के शव, पास में सुसाइड नोट भी मिला - प्रेमी प्रेमिका ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सुबह खेत में युवक और युवती के शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस को छानबीन में मौके से सुसाइड नोट भी मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 22, 2023, 3:36 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 5:39 PM IST

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर थानाक्षेत्र के मिहुना गांव के खेत में प्रेमी प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को घटनास्थल से प्रेमिका द्वारा लिखित एक सुसाइड नोट भी मिली है. सूचना पर सीओ सदर घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

मिहुना गांव निवासी अनुज उर्फ श्रीराम (22) पुत्र भूरा यादव कुरारा थानाक्षेत्र के शेखूपुर की निवासी पिंकी प्रजापति (19) पुत्री बृजकिशोर उर्फ पप्पू प्रजापति को अपने खेत पर बनी झोपड़ी पर मंगलवार को लेकर आया था. यहां पर रात में दोनों ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले युवती ने एक सुसाइड नोट भी लिखा. सुबह जब लोगों को जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल से पुलिस को पिंकी द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि उसके परिवार वाले उन दोनों को साथ नहीं रहने दे रहे. इसलिए यह कदम उठाया है.

घटना की सूचना पाकर सीओ सदर राजेश कमल मौके पर पहुंचे और पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लेते हुए साक्ष्य जुटाए. बताया जा रहा है कि पिंकी प्रजापति मंगलवार को दिन में घर से लापता हो गई थी. पिंकी महाकालेश्वर इंटर कॉलेज शेखुपुर में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी. जबकि अनुज ट्रैक्टर चलाकर पिता का सहयोग करता था. दोनों के बीच कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करके साथ रहना चाहते थे, लेकिन परिवार वाले राजी नहीं थे.

ये भी पढ़ेंः रायबरेली की प्रेमिका ने खुद खत्म की अपनी प्रेम कहानी, लखनऊ के प्रेमी की हत्या करके शव नहर में फेंका

Last Updated : Feb 22, 2023, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details