हमीरपुर: जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की 13 वर्षीय किशोरी को दो लोग घर से उठाकर अपने घर ले गए. वहां दोनों ने दुष्कर्म किया. बुधवार सुबह खोजबीन करने पर किशोरी बदहवास हालत में पास के मकान में रह रहे युवकों के कमरे में मिली. किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार रात दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया.
राठ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी पीड़िता (13) की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सोमवार देर रात लगभग एक बजे उसकी बेटी कमरे में सो रही थी. तभी दो युवक उसकी बेटी को अगवाकर पास के मकान में ले गए. वहां उसके साथ दुराचार किया. सुबह जब किशोरी नहीं मिली तो खोजबीन की गई. पास के मकान पहुंची तो कुरारा निवासी दिलीप और उसके मामा देवेंद्र के घर में उसकी बेटी बदहवास हालत में मिली.