उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर डीएम की अपील, संचारी रोगों को हराने साथ आएं सभी लोग - 1 से 31 जुलाई तक दस्तर अभियान

शासन के निर्देश पर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग पर नियंत्रण के लिए दस्तक अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में हमीरपुर डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम से अभियान की शुरूआत की. उन्होंने आमजन से इसमें सहयोग की अपेक्षा की है.

awareness rally for communicable diseases
संचारी रोगों के प्रति जागरूकता अभियान

By

Published : Jul 1, 2020, 7:31 PM IST

हमीरपुर: बुधवार से संचारी रोगों के खिलाफ अभियान की शुरूआत की गयी. जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम से अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शहर में भ्रमण किया. इस मौके पर संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर शासन की तरफ से संचालित होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने का संकल्प भी लिया गया.

संचारी रोग क्या है
संचारी रोग ऐसे रोगों को कहा जाता है जो किसी माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है. जैसे मलेरिया, डेंगू, टीबी, डायरिया और कोरोना जैसी बीमारियां. इन बीमारियों को ही संचारी रोग कहते हैं. स्वच्छता संबंधी सावधानियों को अपनाकर इन बीमारियों को दूर किया जा सकता है.

डीएम ने की आमजन से सहयोग की अपेक्षा
जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि बारिश के मौसम में संचारी रोग तेजी से फैलते हैं. हर साल इन बीमारियों पर काबू पाने को लेकर अभियान चलाया जाता है. इस साल भी 1 से लेकर 31 जुलाई तक अभियान चलेगा. उन्होंने आमजन से इसमें सहयोग की अपेक्षा की है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों को भी अभियान में शत-प्रतिशत योगदान देने को निर्देशित किया. जिला मलेरिया अधिकारी आर.के. यादव ने बताया कि ग्राम स्तर पर आशा बहू, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से अभियान चलेगा. साथ ही साथ कार्यक्रम का नोडल ग्राम प्रधान भी होगा.

ग्राम स्वच्छता समिति के माध्यम से गांवों में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, कचरे का निस्तारण, खुले में शौच पर रोक और वेक्टर कंट्रोल के कार्यक्रम संचालित होंगे. इस मौके पर सीडीओ कमलेश कुमार वैश्य, एसीएमओ डॉ.आरके यादव, डॉ.रामअवतार, डॉ.अनूप निगम, डॉ.एमके बल्लभ, उपक्रीड़ाधिकारी दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details