हमीरपुर:लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद से बंद चल रहे धार्मिक स्थल समेत होटल, मॉल आदि खुलने की अनुमति दे दी गई है. इसके कारण जिले के प्रबुद्ध नागरिकों, धर्मगुरुओं, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बैठक की. दूसरी ओर मंदिर खुलने से पूर्व नगरपालिका के कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय स्थित चौरा देवी, सिंहमहेश्वर और गौरा देवी मंदिर को सैनिटाइज भी किया.
बैठक में डीएम ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर कोई भी पुजारी और श्रद्धालु मास्क के बिना प्रवेश नहीं करेगा. धर्म स्थल में प्रवेश से पूर्व श्रद्धालु अपने हाथों को सैनिटाइज करेंगे. उन्होंने कहा कि मंदिर में स्थापित मूर्तियों और पवित्र ग्रन्थों आदि को स्पर्श करने की अनुमति नहीं होगी.