उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: जिला न्यायालय को खोलने से पहले किया गया सैनिटाइज

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में लॉकडाउन-3 घोषित किए जाने के बाद हाईकोर्ट ने जिला न्यायालय खोलने का निर्देश जारी किया है. वहीं जनपद में जिला न्यायलय खोलने से पहले उसे सैनिटाइज कराने का कार्य किया गया.

जिला न्यायलय को किया जा रहा सैनिटाइज
जिला न्यायलय को किया जा रहा सैनिटाइज

By

Published : May 7, 2020, 4:28 PM IST

हमीरपुर: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. लॉकडाउन के कारण जिला न्यायालय भी बंद कर दिया गया था, जिसे अब हाईकोर्ट ने खोलने का निर्देश जारी कर दिया है. जनपद में गुरुवार को दमकलकर्मियों ने जिला न्यायालय को खोलने से पहले सैनिटाइज किया. वहीं हाईकोर्ट ने ग्रीन जोन में 33 प्रतिशत स्टाफ और ऑरेंज जोन में 10 प्रतिशत स्टाफ के साथ न्यायालयों को खोलने का आदेश दिया है.

जिला न्यायलय को किया जा रहा सैनिटाइज.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जिला न्यायालय परिसर को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया जा रहा है. दमकल विभाग की टीम परिसर को सैनिटाइज करने में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की हाई प्रेशर गाड़ियों से हाईकोर्ट की बहुमंजिला इमारत को सैनिटाइज करने के साथ ही अधिवक्ताओं के चेंबर इत्यादि का भी सैनिटाइज कराया गया है.

सैनिटाइज करने में जुटी दमकल विभाग की टीम.

लॉकडाउन के बाद से ही जिला अदालतों में कामकाज ठप हो गया था. हाईकोर्ट प्रशासन ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में जिला अदालतों को खोलने का निर्णय लिया है. वहीं लॉकडाउन के दौरान आपराधिक केसों में गिरफ्तार व्यक्तियों के न्यायिक अथवा पुलिस रिमांड के आदेश के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्य कर रहे हैं. वहीं सैनिटाइजेशन के बाद शुक्रवार से अदालत के काम करने की उम्मीद है, जिससे वकीलों को बड़ी राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details