उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी उपचुनाव: हमीरपुर जिलाधिकारी ने की मतदाताओं से मतदान करने की अपील - प्रत्येक बूथ में सेल्फी प्वाइंट बनाए गए

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में उपचुनाव में जिलाधिकारी ने मतदान करने के बाद सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. वहीं मतदाताओं के लिए प्रत्येक बूथ में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है.

अभिषेक प्रकाश, जिलाधिकारी.

By

Published : Sep 23, 2019, 10:31 AM IST

हमीरपुर:सदर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए जिला मुख्यालय स्थित श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बारिश के बीच जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश वोट डालने पहुंचे. अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव में सभी मतदाताओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.

जिलाधिकारी ने बारिश में जाकर किया मतदान.

जिले के 476 पोलिंग बूथों पर सुचारू रूप से मतदान की प्रक्रिया जारी है. सभी बूथों पर सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं. साथ ही मतदान करने में आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा गया.

जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रत्येक बूथ में सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं, जहां पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: चुनाव आयोग पहुंची सपा, रामपुर के डीएम-एसपी को हटाने की मांग

वहीं ईवीएम खराबी और चुनाव बहिष्कार की खबरों पर जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ स्थानों पर ईवीएम में कुछ समस्याएं आईं थी, लेकिन उन्हें समय रहते दुरुस्त कर लिया गया है. साथ ही जिन स्थानों पर विकास कार्य न होने को लेकर नागरिकों द्वारा मतदान बहिष्कार किया गया था, वहां पर भी मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू करा दी गई है.

सामूहिक हत्याकांड के मामले में सदर विधायक अशोक सिंह चंदेल को इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद ही इस सीट पर सोमवार को मतदान हो रहा है. चुनाव में भाजपा ने युवराज सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया तो वहीं सपा ने डॉक्टर मनोज प्रताप प्रजापति को. वहीं बसपा ने नौशाद अली को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस की तरफ से हर दीपक निषाद ताल ठोक रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details