हमीरपुरः 23 सितंबर को हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसमें मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी तमाम प्रयास कर रहे हैं. इसके तहत कुरारा ब्लाक के पचखुरा और टोडरपुर गांव में मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. जहां पर मतदाताओं को नुक्कड़ और जादू के कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया गया.
हमीरपुर: जादू और नुक्कड़ नाटक के जरिये मतदान के लिए कर रहे जागरूक
यूपी के हमीरपुर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली जा रही है. वहीं गांव-गांव में नुक्कड़ नाटक और जादू के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 23 सितंबर को जिले की सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है.
नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाता जागरूकता रैली.
इसे भी पढे़ं-हमीरपुर: गंगा-जमुनी तहजीब का परिचायक अनोखा ताजिया, बना आकर्षण का केंद्र
‘अब की बार 70 पार’ का दिया नारा
- जिले के हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को उपचुनाव होगा.
- जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गांव-गांव में नुक्कड़ नाटक और जादू के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.
- इसके तहत कुरारा ब्लाक के पचखुरा और टोडरपुर गांव में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया.
- मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ‘अब की बार 70 पार’ का नारा देकर ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
- साथ ही सदर विधानसभा सीट के 257 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे.
- इसके अलावा उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करा ली गई हैं.