हमीरपुर:कोरोना संकट के बीच ग्रीन जोन में जगह बनाने वाले जिले में जिला प्रशासन ने बाजारों में भीड़ रोकने के लिए अनोखी पहल करते हुए डे प्लान तैयार किया है. जिसके तहत किस दिन कौन-कौन सी दुकानें खुलेंगी इसकी सारणी बनाई गई है. साथ ही दुकान खोलने का समय भी निर्धारित किया गया है.
हमीरपुर: बाजारों में भीड़ काबू करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयार किया डे प्लान - social distancing violation
यूपी के हमीरपुर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में बाजारों में भीड़ पर काबू पाने के लिए डे प्लान तैयार किया है. जिसके अंतर्गत किस दिन कौन सी दुकानें खुलेंगी इसकी सारणी बनाई गई है. साथ ही दुकान खोलने का समय भी तय किया गया है.
भीड़ नियंत्रण का प्रयास
मौदहा एसडीएम अजीत परेश ने बताया कि जिला कोरोना वायरस से मुक्त होने के कारण ग्रीन जोन में है. जिस कारण शासन ने राहत देते हुए दुकानें खोलने की अनुमति दी है, लेकिन 45 दिनों से बंद दुकानें खुलने पर एकाएक ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ सकती है. जिससे बचाव के लिए डे प्लान जारी किया गया है
अलग दिन अलग दुकानें
एसडीएम ने बताया कि डे प्लान के अनुसार सर्राफा, फुटवियर और कास्मेटिक की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी. टेलर की दुकानें सोमवार और शुक्रवार को खुलेंगी. स्टेशनरी की दुकानें गुरुवार और रविवार को खुलेंगी. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मोबाइल और इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल एवं रिपेयरिंग की दुकानें मंगलवार, शनिवार और रविवार को खुलेंगी.
सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश
उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और भीड़ ना एकत्रित होने देने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है.