हमीरपुर: मैदाहा कोतवाली नगर में शनिवार को अपनी बहन को पीईटी परीक्षा दिलाने आई युवती के साथ चार पहिया में सवार युवकों ने छेड़खानी कर उसे अगवा करने का प्रयास किया. हालांकि, पीड़िता की सूचना पर कोतवाली पुलिस और विद्यालय के स्टॉफ ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ललितपुर से मैदाहा कोतवाली नगर के एक परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में अपनी बहन को पीईटी की परीक्षा दिलाने आई थी. परीक्षा के दौरान उक्त युवती परीक्षा केंद्र से कुछ दूरी पर बैठी थी. तभी चार पहिया में सवार युवक वहां पहुंच गए. उन्होंने युवती के साथ छेड़खानी कर उसे अगवा करने का प्रयास किया.