हमीरपुर: जिले की सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतदान के दौरान गोपनीयता भंग करने के मामले में जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. एक मतदाता द्वारा मतदान करते हुए वीडियो बनाया गया, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद जांच करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी राजेश चौरसिया, अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह मॉडल बूथ श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचे.
रिटर्निंग अधिकारी राजेश चौरसिया ने कहा कि पोलिंग बूथ के अंदर मतदान करते हुए एक वीडियो वायरल होने का मामला प्रकाश में आया है. यह मतदान की गोपनीयता भंग करने का मामला है, जिसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने राजनीतिक पार्टियों द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में भी कार्रवाई की बात कही.