हमीरपुर:उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में ओवरलोड के खिलाफ प्रशासन शिकंजा कसने में लापरवाही बरत रहा है. यहां दिन-रात ओवरलोड वाहन फर्राटा भर रहे है. रोजाना सैकड़ों की संख्या में बालू लेकर ओवरलोड ट्रक गुजरते है. वहीं, रात में भी इनका आवागमन बना रहता है. ओवरलोड के झाम में अक्सर जाम की नौबत बनीं रहती है.
यहां तक अधिकारियों के सामने भी फर्राटा मारते ओवरलोड़ ट्रक से गुजरते हैं. सरीला के जलालपुर गांव से ही बालू भरे ओवरलोड ट्रकों की संख्या सैकड़ों में होती है, जो कि भेड़ी खरका स्थिति बेतवा में संचालित बालू घाट से मोरम भरकर जलालपुर रहटिया धौहल बिवांर को जाते है. इसकी वजह से करोडों की लागत से बनीं सड़कें ध्वस्त हो रही हैं.
शासन स्तर से ओवरलोड के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश जारी कर रखे है, लेकिन यहां पर खनन माफियाओं से मिलकर प्रशासन ने ओवरलोड बालू भरे ट्रकों को फर्राटा भरने की खुली छूट दे रखी है. रात हो या दिन हर समय बालू भरे ओवरलोड ट्रक जिले की सड़कों पर फर्राटा भरते हुए नजर आते हैं. ज्यादातर बालू भरे ट्रकों की संख्या सरीला कतहसील इलाके में दिखाई देती है. इसकी वजह यह है कि सरीला तहसील क्षेत्र में बेतवा नदी पर संचालित आधा दर्जन खण्ड संचालित है जिससे खदान से रोजाना सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड ट्रक आवागमन करते है. यहां खदान में हर समय ट्रकों का भारी-भरकम मेला लगा रहता है.