हमीरपुर: औरैया सड़क हादसे के बाद सीएम योगी ने प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. इसे लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. देशव्यापी लॉकडॉउन के बाद रोजी-रोटी के संकटके चलते बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घर जा रहे हैं. इस बीच जनपद के जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी और एसपी श्लोक कुमार बसों का इंतजाम करने जालौन बॉर्डर पहुंचे.
हमीरपुर: औरैया हादसे के बाद जागा प्रशासन, प्रवासी मजदूरों के लिए किया बसों का इंतजाम - हमीरपुर में लॉकडाउन
हमीरपुर जिला प्रशासन औरेया सड़क हादसे के बाद सतर्क हो गया है, जहां प्रशासन ने पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया.
![हमीरपुर: औरैया हादसे के बाद जागा प्रशासन, प्रवासी मजदूरों के लिए किया बसों का इंतजाम प्रवासी मजदूरों के लिए बस.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7223803-564-7223803-1589627627182.jpg)
मजदूरों को भेजा गया घर
डीएम ने पैदल और ट्रकों से जा रहे मजदूरों का मेडिकल परीक्षण कराया और उन्हें बसों से उनके घर के लिए रवाना किया. रोके गए ज्यादातर मजदूर गोरखपुर, आजमगढ़, देवरिया और कुशीनगर के थे. डीएम ने कहा कि दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.
औरैया में हुए सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई, जिसके बाद सीएम योगी ने पैदल जा रहे मजदूरों के लिए वाहन की व्यवस्था करने के आदेश दिए. सीएम के निर्देश का पालन करते अधिकारी प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए सड़क पर उतरे हुए हैं.