उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में लापता युवक का खेत में मिला अधजला शव, हत्या की अशंका - dead body found in the field

हमीरपुर में एक 42 वर्षीय युवक का अधजला शव मिलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. युवक की मां, पत्नी और 4 बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

हमीरपुर में
हमीरपुर में

By

Published : May 19, 2023, 10:39 PM IST

हमीरपुर: बिंवार थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की शाम एक युवक का अधजला शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने युवक की हत्या की अशंका जताई है.

बिंवार थाना क्षेत्र गांव अतरार निवासी महेंद्र वर्मा (42) का अधजला शव संदिग्ध हालत में खेतों में पड़ा देख ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, सूचना पर पहुंची बिवार पुलिस ने मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया. अधजला शव मिलने की जानकारी पर एसपी दीक्षा शर्मा व पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. परिजनों ने बताया कि महेंद्र दिल्ली में रहकर मजदूरी का कार्य करता था. वह अपनी रिश्तेदारी में होने वाली शादी के कारण कुछ दिन पूर्व भी दिल्ली से आया था. 17 मई से वह घर से लापता था. महेंद्र के 3 पुत्रों, एक पुत्री और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

मौदहा सीओ विवेक यादव ने बताया बिंवार थाना क्षेत्र के एक गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक का अधजला शव पड़ा है. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. मृतक युवक की मां के अनुसार युवक 2 दिन पूर्व घर से किसी से बकाया रुपये लेने की बात कहकर निकला था. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर प्रेमी को चाकू से काट डाला, खून सने कपड़े के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details