उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूल्हा मिला कोरोना पॉजिटिव, फिर जानें क्या हुआ - हमीरपुर कोरोना के केस

हमीरपुर में एक दूल्हा कोरोना संक्रमित हो गया. इसके बाद उसकी बारात रोक दी गई. इसकी खबर लगते ही शादी समारोह में प्रशासनिक टीम गांव पहुंची और कार्यक्रम में रोक लगाते हुए दूल्हे को क्वारंटाइन कर दिया गया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 24, 2021, 10:59 PM IST

हमीरपुर: वैश्विक महामारी कोरोना आमजन पर बहुत भारी पड़ रही है. इसकी चपेट में आए हजारों लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. इसी बीच जिले में कोरोना से जुड़ा एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां जिले के सिसोलर थाना क्षेत्र के बक्छा गांव में दूल्हे के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया. इसकी खबर लगते ही शादी समारोह में प्रशासनिक टीम गांव पहुंची और कार्यक्रम में रोक लगाते हुए दूल्हे को क्वारंटाइन कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज एल-1 हॉस्पिटल में होंगे शिफ्ट

शादी वाले घर में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

सिसोलर थाना क्षेत्र के बक्छा गांव निवासी जंगबहादुर सिंह के पुत्र धर्मेंद्र सिंह की सोमवार को शादी होनी थी. उसकी बारात महोबा के गांव असगहा (तमौरा) जानी थी. बारात जाने की सभी तैयारियां चल रही थीं. घर में रिश्तेदारों का जमावड़ा लगा था. परिवार एवं रिश्तेदार शादी की रस्मों-रिवाज में व्यस्त थे. इधर दूल्हे के कोरोना संक्रमित होने को लेकर गांव और आस-पड़ोस के लोगों में चर्चा होने लगी. इसी बीच किसी ग्रामीण ने दूल्हे के कोरोना संक्रमित होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे दी. सूचना मिलते ही कुछ देर में ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया और मौदहा एसडीएम के निर्देशन में सिसोलर पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम बक्छा गांव पहुंच गई. टीम ने दूल्हे के घर पर चल रहे शादी के सभी कार्यक्रम स्थगित करा दिए. संक्रमित दूल्हे को सुमेरपुर क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया. साथ ही इस कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों की कोरोना जांच करा आइसोलेट के निर्देश दिए गए हैं.

जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया दूल्हा

दूल्हन पक्ष के लोग इसकी जानकारी होते ही परेशान हो गए. वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए आए मेहमानों में उहापोह की स्थिति बन गई. दूल्हे के कोरोना संक्रमित होने के बारे में मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अनिल सचान ने बताया कि धर्मेंद्र ने बीती 22 मई को यहां पर कोरोना की जांच कराई थी, जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. ऐसे में कोरोना पॉजिटिव को कम से कम दस दिन तक आइसोलेट रहना होता है. किसी से मिलना और कार्यक्रमों में जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं. ऐसे में धर्मेन्द्र सिंह का वैवाहिक कार्यक्रम रोकना शासन की मजबूरी है. वहीं बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना संक्रमित से बचाने के लिए इस तरह की कार्रवाई जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details