हमीरपुर: किसानों के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी अन्ना गायों को नियंत्रित करने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में अस्थाई गोशाला संचालित हो रही हैं. ये गोशालाएं धीरे-धीरे अब ग्राम प्रधानों के लिए जी का जंजाल बनती जा रही हैं. प्रशासन द्वारा समय से धनराशि उपलब्ध न कराए जाने के चलते ग्राम प्रधानों के लिए गोशालाएं संचालित कर पाना अब टेढ़ी खीर साबित हो रहा है, जिससे नाराज दर्जनों ग्राम प्रधानों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को एक शिकायती ज्ञापन सौंपा है.
अस्थाई गोशालाएं संचालित करने के नहीं मिली धनराशि
प्रधान संघ के अध्यक्ष दृगपाल ने कहा कि किसानों की फसलों को बचाने के लिए ग्राम पंचायतों में अस्थाई गोशालाएं संचालित की जा रही हैं, लेकिन प्रशासन समय से धनराशि उपलब्ध नहीं करा रहा है, जिसके चलते अन्ना गायों के चारे पानी का बंदोबस्त करने में भारी समस्या हो रही है.