उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मनरेगा भुगतान न होने से नाराज ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालय पर लगाया ताला - protest against bdo

हमीरपुर जिले में मनरेगा योजना के तहत कराए गए कार्यों का भुगतान न कराने पर ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि खंड विकास अधिकारी और सहायक लेखाकार विकास योजनाों पर रिश्वत की मांग करते हैं.

मनरेगा भुगतान न होने से नाराज ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालय पर लगाया ताला
मनरेगा भुगतान न होने से नाराज ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालय पर लगाया ताला

By

Published : Jul 5, 2022, 4:36 PM IST

हमीरपुर : जिले की भरुआ सुमेरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत कराए गए कार्यों का भुगतान न करने पर ग्राम प्रधानों ने बीडीयो(BDO) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. भुगतान न मिलने से अक्रोशित ग्राम प्रधानों ने मंगलवार को वीडीयो को खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अक्रोशित ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर ताला लगा दिया.

ग्राम प्रधानों का आरोप है कि खंड विकास अधिकारी(Block Development Officer) कमीशन न मिलने के कारण भुगतान नहीं कर रहे हैं. भुगतान मिलने के कारण विकास कार्यों में बाधा अड़चन हो रही है. खंड विकास अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रधानों ने बताया कि हमीरपुर जिले में मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की योजनाओं के कार्य प्राथमिकता पर कराए जा रहे हैं. इन योजनाओं में संपर्क मार्ग, जल संरक्षण, रोक बांध, अमृत सरोवर, अमृत वन सहित आदि विकास कार्य कराए गए हैं. इनकी सामिग्री का भुगतान ग्राम पंचायतों द्वारा सप्लायरों को किया जाता है. लेकिन सुमेरपुर ब्लॉक में मनरेगा की धनराशी आने के बावजूद खंड विकास अधिकारी ने पेमेंट नहीं कराया है.

मनरेगा भुगतान न होने से नाराज ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालय पर लगाया ताला

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सहायक लेखाकार व खंड विकास अधिकारी विकास कार्यों पर कमीशन की मांग कर रहे हैं. कमीशन का भुगतान न करने पर उन्होंने पेमेंट की प्रक्रिया पूरी नहीं की है. भुगतान न मिलने से अक्रोशित किसानों ने बीडीयो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

इसे पढ़ें- राइट टू एजुकेशन में पिछड़ी सीएम सिटी, स्कूल चलो अभियान में भी नहीं मिली सफलता

ABOUT THE AUTHOR

...view details