उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बांटी किट, कहा- बच्चों को सुनाएं कविताएं और कहानियां - राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का दौरा

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल गुरुवार को हमीरपुर (Governor Anandi Ben Patel in Hamirpur) पहुंचीं. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को किट वितरित की. इसके अलावा अस्पतास में पहुंचकर इंतजामों का जायजा लिया.

Governor Anandi Ben Patel in Hamirpur
Governor Anandi Ben Patel in Hamirpur

By

Published : Aug 3, 2023, 7:34 PM IST

हमीरपुर :राज्यपाल आनंदी बेन पटेल गुरुवार को जिले के कुछेछा में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को किट वितरित की. इसमें बच्चों के लिए किताबें और खिलौने थे. इसके बाद राज्यपाल ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां आयुष्मान कार्ड वितरित करने के बाद उन्होंने भर्ती मरीजों का हालचाल जाना. इसके बाद राज्यपाल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद डिग्री कालेजों के प्रिंसिपलों के साथ भी बैठक की.

आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण :गुरुवार को जनपद के दौरे पर पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कुछेछा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों ने गीत प्रस्तुत किए गए. राज्यपाल ने 50 बच्चों को किट वितरित किया. इस दौरान राज्यपाल ने केंद्र में बच्चों से संबंधित रजिस्टर का भी अवलोकन किया. इसके बाद उन्होंने जिला-पुरुष एवं महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, सामान्य वार्ड, आयुष्मान भारत योजना से संबंधित काउंटर, हड्डी रोग विशेषज्ञ कक्ष, एसएनसीयू/ एनआईसीयू वार्ड आदि का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने चिकित्सालय सभागार में क्षय रोगियों के परिजनों को पुष्टाहार किट वितरित किया. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के 50 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी वितरित किया.

योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए :राज्यपाल ने कलेक्ट्रेट परिसर में रुद्राक्ष के पौधे को रोपित किया. कलेक्ट्रेट परिसर में लगाई गई विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया. मौके पर एक जिला एक उत्पाद, एनआरएलएम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह , मनरेगा योजना के तहत अमृत सरोवर एवं खेल का मैदान आदि का भी उन्होंने अवलोकन किया. राज्यपाल ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया.

बच्चों को गतिविधियों से जोड़ें :राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों से जो वस्तुएं दी जा रहीं हैं. उनका सदुपयोग किया जाए. केंद्रों पर नियमित रूप से बच्चों को बुलाया जाए. नई शिक्षा नीति के अनुसार उनमें समझ विकसित की जाए. बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से जोड़ा जाए, उन्हें कविताएं एवं कहानियां सुनाएं. बच्चों को उनकी मातृभाषा में सिखाने का कार्य किया जाए. इसके लिए सभी आंगनबाड़ी एवं सुपरवाइजर प्रशिक्षण जरूर लें.

राज्यपाल ने कलेक्ट्रेट में राजकीय एवं अनुदानित महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्रबंधकों के साथ संवाद किया. उन्होंने प्राचार्यों के साथ संवाद कर कॉलेजों में शिक्षण गतिविधियां में तेजी लाने व शिक्षण गतिविधियों को नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए. कॉलेजों में पंजीकृत विद्यार्थियों को नियमित कॉलेज आने के लिए प्रोत्साहित किया. उपलब्ध संसाधनों का समुचित ढंग से उपयोग किया जाए. वहीं 29 साल बाद जिले में किसी राज्यपाल के पहुंचने पर लोगों ने खुशी जताई.

यह भी पढ़ें :हमीरपुर में भी SDM Jyoti Maurya जैसा केस, आशा बनते ही किसान पति को छोड़ा, प्रधान संग बसाया घर

जेब में रखे मोबाइल फोन में विस्फोट, युवक बुरी तरह झुलसा, अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details