उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुरः डीएम ने छात्राओं को यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ, दिलाई शपथ - यातायात माह के तहत जागरुकता अभियान

यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए हमीरपुर में आज जिलाधिकारी की पहल पर स्कूली बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों को यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई गई.

डीएम ने छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया

By

Published : Nov 18, 2019, 7:52 PM IST

हमीरपुरःसड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी तर्ज पर यातायात माह के तहत सोमवार को हमीरपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हमीरपुर के सरदार पटेल बालिका इंटर कॉलेज में पुलिस ने कार्यक्रम का आयोजन किया और बच्चियों को यातायात के नियम बताए.

डीएम ने छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया

कार्यक्रम में स्कूली बच्चे काफी उत्साहित दिखे. इस मौके पर हमीरपुर जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर तिवारी ने छात्राओं को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई. जिलाधिकारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन बहुमूल्य है. इसलिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोपहिया या चार पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट और सीट बेल्ट जरूर लगानी चाहिए.

जिलाधिकारी ने छात्राओं को उनके सगे संबंधियों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने की सलाह दी. कार्यक्रम के शुभअवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, सीओ सदर अनुराग सिंह समेत कई पुलिस एवं परिवहन विभाग आला अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details