उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही बच्ची की मौत, परिजनों का हंगामा

हमीरपुर के सदर अस्पताल में एक डायरिया पीड़ित बच्ची को डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने पर बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद परिजनो ने जमकर हंगामा किया.

etv bharat
हमीरपुर के सदर अस्पताल में डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही बच्ची की मौत हो गई

By

Published : Aug 22, 2022, 10:51 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 10:56 PM IST

हमीरपुर:जनपद के सदर अस्पताल में भर्ती डायरिया बीमारी से पीड़ित एक साल की बच्ची की इंजेक्शन लगाते ही मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाकर हंगामा शुरु कर दिया. इसके अलावा चार अन्य डायरिया बीमारी से पीड़ित बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि बच्ची की हालत पहले से ही बहुत गंभीर थी.


बता दें कि बिंवार थाना क्षेत्र (Binwar police station area) के छानी गांव निवासी प्रीति अपनी एक साल की पुत्री अंशिका को डायरिया से बीमार होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. परिजनों के मुताबिक सोमवार को बच्ची की हालत में सुधार हो रहा था. लेकिन देर शाम जैसे ही डॉक्टक ने बच्ची को इंजेक्शन दिया. बच्ची की हालत बिगड़ गई. जिससे कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया. परिजनो ने आरोप लगाया कि डॉक्टर आशुतोष निरंजन (Dr Ashutosh Niranjan) के गलत इंजेक्शन की वजह से बच्ची की मौत हुई है. परिजनों ने डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें- झाड़ियों में मिली युवक की सिर कटी लाश, पुलिस जांच में जुटी

इस घटना के शोरशराबा सुनकर अस्पताल में तीमारदारों और अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान इमरजेंसी में भर्ती मरीजों में भी अफरातफरी मच गई. इस मामले में डॉक्टर आशुतोष निरंजन ने कहा कि इंजेक्शन सही लगा है. बच्ची की पहले से ही गंभीर हालत में यहां आई थी. बच्ची के शरीर में खून बहुत ही कम था.


यह भी पढ़ें- सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत 15 घायल

Last Updated : Aug 22, 2022, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details