उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: ट्रैक्टर-ऑटो की भिड़ंत में 9वीं की छात्रा की मौत - तिलक समारोह

तिलक समारोह में शामिल होकर लौट रहे एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गईं जब एक ट्रैक्टर ने उनकी ऑटो में टक्कर मार दी. इस टक्कर से ऑटो पलट गया और इसमें सवार एक लड़की की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए.

हमीरपुर में मौत

By

Published : May 5, 2019, 12:52 PM IST

हमीरपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र के निवासी रमेश अपने बेटे के साले के तिलक समारोह से अपने परिवार के साथ ऑटो से लौट रहे थे. इस बीच रास्ते में एक भूसा लदे ट्रैक्टर ने उनके ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर से ऑटो पलट गया.

तिलक समारोह से लौट रहा था परिवार.


हादसे में 14 साल की लड़की की मौत

  • ऑटो पलटने से रमेश के छोटे भाई नरेश की 14 साल की बेटी दीपशिखा गंभीर रूप से घायल हो गई.
  • वहीं तीन अन्य लोगों को भी चोट आई.
  • सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दीपशिखा को मृत घोषित कर दिया.
  • दीपशिखा नौवीं की छात्रा थी.

ट्रैक्टर ऑटो की टक्कर में बच्ची की मौत हुई है, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभियोग पंजीकृत कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सीओ सदर, अनुराग सिंह.

ABOUT THE AUTHOR

...view details