उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: युवती के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन नाराज, किया हाईवे जाम - शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम

यूपी के हमीरपुर में एक युवती का शव रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. शुक्रवार को परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को हाईवे पर रख जाम लगा दिया.

etv bharat
शव को सड़क पर रख कर जाम लगाया.

By

Published : Dec 27, 2019, 10:48 PM IST

हमीरपुरः भरुआ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन के पास बीते बुधवार को पटरियों के बीच संदिग्ध अवस्था में युवती का शव मिला था. पोटमार्टम की रिपोर्ट से नखुश परिजनों ने शुक्रवार को शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. साथ ही शव को हाईवे पर रख जाम लगा दिया. परिजनों का आरोप है कि युवती की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है. जाम की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

युवती का शव सड़क पर रख लगाया जाम.

कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकली थी युवती

  • भरुआ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था.
  • पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
  • शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से युवती के परिजन नाखुश दिखे.
  • आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए परिजनों ने शव को हाईवे पर रख जाम लगाया.
  • मृतक युवती की बहन ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन की हत्या कर शव को फेंक दिया गया.
  • साथ ही यह भी आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है.
  • परिजनों की मांग है कि शव को डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाए साथ ही उसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाए.
  • इसके अलावा पुलिस घटना को अंजाम देने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे.

इसे भी पढ़ें- हमीरपुर: रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की लाश, मचा हड़कंप

हमें इंसाफ नहीं मिल रहा है. मेरी बहन के साथ बहुत गलत हुआ है. कल किसी और के साथ न हो इसलिए हमें इंसाफ चाहिए. जब तक आरोपी नहीं पकड़ा जाएगा तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.

गायत्री, मृतका की बहन

परिजनों ने पोस्टमार्टम को डॉक्टरों के पैनल और वीडियोग्राफी के तहत कराने की मांग की है. डॉक्टरों के पैनल नामित कर और वीडियोग्राफी के तहत ही पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों की जो भी मांगें हैं उचित कार्रवाई की जाएगी.

ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details