उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: टीकाकरण के बाद बच्ची की मौत से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में नवजात बच्ची को संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वैक्सीन लगाया गया था. वहीं टीका लगने के बाद शाम को अचानक बच्ची की हालत बिगड़ती चली गई और सुबह उसकी मौत हो गई.

ETV BHARAT
टीकाकरण के बाद बच्ची की मौत से हड़कंप.

By

Published : Feb 8, 2020, 11:53 AM IST

हमीरपुर: जनपद के मौदहा कोतवाली क्षेत्र स्थित बिरहका गांव में टीकाकरण के बाद एक दुधमुंही बच्ची की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया. दरअसल स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगाई जाती है. वहीं इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग जांच कराने की बात कह रहा है.

टीकाकरण के बाद बच्ची की मौत से हड़कंप.
मृतक बच्ची की नानी शिवपाली ने बताया कि दो माह की बच्ची को उनकी बेटी गांव के पास स्थित पंचायत भवन में लगे कैंप में टीका लगवाने गई थी. उन्होंने बताया कि टीका लगने के बाद शाम को अचानक बच्ची की हालत बिगड़ती गई और वह रात भर सोती ही रही. सुबह जब बच्ची को दूध पिलाने के लिए मां ने जगाया तो वह मृत अवस्था में मिली. उन्होंने कहा कि एएनएम के द्वारा लगाए गए टीके के चलते ही उनकी नातिन की मौत हुई है.


इसे भी पढ़ें:-
बोडो समझौता : असम में उमड़ा जनसैलाब, पीएम मोदी बोले- '21वीं सदी में पूर्वोत्तर की नई शुरुआत'

स्वास्थ्य मेले में विभिन्न प्रकार के संक्रमण एवं बीमारियों से बचाने के लिए 5 शिशुओं को एएनएम द्वारा टीके लगाए गए थे. टीके लगाए जाने के बाद चार शिशु पूरी तरह से स्वस्थ हैं, लेकिन एक शिशु की मौत हो गई है. मामले की जांच के लिए सुपरिटेंडेंट को मौके पर भेजा गया है. विस्तृत जांच कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
-डॉ. राम अवतार,प्रतिरक्षण अधिकारी,स्वास्थ्य विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details