हमीरपुर: जनपद के मौदहा कोतवाली क्षेत्र स्थित बिरहका गांव में टीकाकरण के बाद एक दुधमुंही बच्ची की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया. दरअसल स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगाई जाती है. वहीं इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग जांच कराने की बात कह रहा है.
हमीरपुर: टीकाकरण के बाद बच्ची की मौत से मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में नवजात बच्ची को संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वैक्सीन लगाया गया था. वहीं टीका लगने के बाद शाम को अचानक बच्ची की हालत बिगड़ती चली गई और सुबह उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:- बोडो समझौता : असम में उमड़ा जनसैलाब, पीएम मोदी बोले- '21वीं सदी में पूर्वोत्तर की नई शुरुआत'
स्वास्थ्य मेले में विभिन्न प्रकार के संक्रमण एवं बीमारियों से बचाने के लिए 5 शिशुओं को एएनएम द्वारा टीके लगाए गए थे. टीके लगाए जाने के बाद चार शिशु पूरी तरह से स्वस्थ हैं, लेकिन एक शिशु की मौत हो गई है. मामले की जांच के लिए सुपरिटेंडेंट को मौके पर भेजा गया है. विस्तृत जांच कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
-डॉ. राम अवतार,प्रतिरक्षण अधिकारी,स्वास्थ्य विभाग