उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में गैस एजेंसी का मैनेजर 72 लाख लेकर फरार, रिपोर्ट - हमीरपुर की ताजी खबर

हमीरपुर में गैस एजेंसी का मैनेजर 72 लाख रुपए लेकर फरार हो गया. पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

Etv bharat
गैस एजेंसी का मैनेजर 72 लाख लेकर फरार मुकदमा दर्ज

By

Published : Oct 26, 2022, 5:06 PM IST

हमीरपुर: जिले के सुमेरपुर क्षेत्र स्थित बसपा नेता की एक गैस एजेंसी का मैनेजर 72 लाख से ज्यादा की रकम समेटकर फरार हो गया. एजेंसी मालिक ने मैनेजर के खिलाफ मुकदमा कायम कराया है.

बसपा नेता एडवोकेट रामफूल निषाद की सुरौली बुजुर्ग में विवेक इंडेन के नाम से गैस एजेंसी है. तहरीर के मुताबिक इस एजेंसी मे गांव का निवासी अमित कुमार मई 14 से बतौर मैनेजर कार्यभार संभाल रहा था. उसने 52 लाख 48 हजार 855 रुपये गैस एजेंसी के खाते में जमा करने के बजाय खुद डकार लिए.

साथ ही एजेंसी की गुल्लक मे रखे 7 लाख तथा शराब ठेके की बिक्री के 8 लाख रुपये व पांच लाख रुपए व्यक्तिगत तौर पर ले लिए. उसने कुल 72 लाख रुपए की रकम गायब कर दी.

आरोपी के भाई संदीप ने रुपए वापस दिलाने का वायदा भी किया लेकिन रुपए वापस नहीं दिलाए. एजेंसी मालिक ने मैनेजर अमित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ धारा 408 के तहत मुकदमा कायम कर तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः कैमरे में कैद हुई नशेबाज दबंगों की करतूत, छीन रहे पुलिस कर्मियों की राइफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details