उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन वितरण शुरू - कोविड 19 खबर

सरकार ने तीन माह तक राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन देने का फैसला किया है. इसी के तहत हमीरपुर जिले में मुफ्त का राशन वितरण शुरू हो चुका है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान भी रखा जा रहा है.

हमीरपुर में लॉकडाउन
राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन वितरण शुरू

By

Published : Apr 1, 2020, 8:11 PM IST

हमीरपुर: लाॅकडाउन के चलते बुधवार से राशन कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज का वितरण शुरू हो गया. जिले की सभी राशन वितरण दुकानों पर राशन कार्ड धारकों को उचित दूरी पर बैठाने के साथ ही सैनिटाइजर इत्यादि से हाथ धुलवाने के बाद ही राशन का वितरण किया गया.

जिला आपूर्ति अधिकारी रामरतन यादव ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत सरकार ने तीन माह तक राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन देने का फैसला किया है. जिसके मद्देनजर जिले में राशन का वितरण शुरू हो चुका है. सभी कोटेदारों द्वारा खास एतिहात बरता जा रहा है.

सभी दुकानों पर राशन कार्ड धारकों का हाथ सैनिटाइज करवाया जा रहा है. इसके बाद ही कार्ड धारक ई-पोस मशीन पर अपना अंगूठा लगाकर मुफ्त राशन प्राप्त कर रहे हैं. दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करने के लिए सुरक्षा घेरे भी बनवाए गए हैं, जिससे राशन लेने आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के बीच पर्याप्त दूरी बनी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details