हमीरपुर: कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के लिए आम लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में लकी ड्रॉ का आयोजन हुआ. दो मासूम बच्चों ने हजारों पर्चियों में से चार भाग्यशाली विजेताओं की पर्चियां निकाली. इनमें दो हेल्थ केयर और दो फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं. इन सभी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 2-2 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.
कोरोना पर काबू पाना है तो वैक्सीन जरूर लगवाएं
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) राजेश कुमार यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर आम लोगों से अपील की, कि वैक्सीन जरूर लगवाएं. ताकि कोरोना पर काबू पाया जा सके. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सचान ने बताया कि लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसीलिए लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि सिंगल डोज लेने के बाद दूसरा डोज नहीं लेने से वैक्सीन का कोई फायदा नहीं होगा.