हमीरपुर: जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए तीन सड़क दुर्घटना में चार लोगों की जान चली गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए है. शुक्रवार के दिन पहली घटना में ई-रिक्शा से टकराकर एक छात्रा की मौत(Girl student dies after colliding with e rickshaw) हो गई. वहीं, राठ कोतवाली में ऑल्टो गाड़ी व ट्रैक्टर की भिडंत(Alto car and tractor collision) में दो युवकों की मौत हो हुई, जबकि चार लोग हो गए. तीसरी घटना राठ के साईं मंदिर के पास हुई जहां तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में 1 बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि उसी के परिवार के 5 लोग घायल हो गए. सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है.
हमीरपुर में तीन सड़क दुर्घटनाओं में चार की मौत, 9 घायल - Alto car and tractor collision
हमीरपुर में तीन सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए. हादसों में छात्रा सहित दो युवकों और एक बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पहली घटनाःई रिक्शा से टकराकर एक छात्रा की मौत हुई है. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने रोड जाम कर हंगामा किया है. छात्रा प्राची (12) जो शीतलपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय से अपने घर लौट रही थी. तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने उसको टक्कर मार दी और खुद खाई में चला गया. इस हादसे में कक्षा 6 की छात्रा प्राची के सिर में गंभीर चोट आई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बेटी की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने रोड जाम कर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सदर कोतवाली प्रभारी दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि हादसे को अंजाम देकर ई-रिक्शा का ड्राइवर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.
दूसरी घटना:जरिया थाना क्षेत्र के करियारी गांव निवासी इंटरमीडिएट का छात्र राजेन्द्र अपने रिश्तेदारों के साथ राठ कस्बा गया था. मृतक के रिश्तेदार अनिल निवासी राठ ने बताया कि रिश्तेदारों को राठ से धनौरी गांव छोड़ने जा रहे थे.ऑल्टो चालक बलराम(40), कविता (23), प्रियांशी 4 माह, अकौना गांव निवासी कमलेश(30), पुत्र देवकुमार (4), करियारी गांव निवासी राजेन्द्र (17) ऑल्टो में बैठकर राठ कस्बे से धनौरी गांव जा रहे थे. तभी गुरुवार रात लगभग आठ बजे धनौरी गांव के पास कार की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. घायलों को सीएचसी राठ में भर्ती कराया गया. देवकुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. हालत गंभीर होने पर राजेन्द्र को उरई ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. परिजन जरिया थाना क्षेत्र के करियारी गांव निवासी सरीला कस्बा में पढ़ने वाला इंटरमीडिएट के छात्र राजेन्द्र को उसके गांव लाए. जहां गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक राजेन्द्र के पिता दुलीचन्द की बीमारी के चलते नौ वर्ष पूर्व मौत हो गई थी. उसकी मां श्याम देवी, भाई धर्मेंद्र, रोहित मथुरा ईंट भट्ठों में मजदूरी करते हैं.
तीसरी घटना:महोबा जिले के चरखारी थाना क्षेत्र के अटकौंहा गांव निवासी गणेशीलाल अपने पिता रामचरन (70), पत्नी रामकुमारी, पुत्री उर्मिला, पुत्र शिवा और कृष्णा के साथ जरिया थाने के तुरना गांव में अपने मामा विश्वनाथ के पुत्र कोमल की शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था. तभी रास्ते में राठ क्षेत्र के साईं मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में रामचरन की मौत हो गई. ऑटो में सवार गनेशीलाल व पत्नी रामकुमारी पुत्री उर्मिला तथा पुत्र शिवा एवं कृष्णा घायल अवस्था में हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. कोतवाल तारा सिंह पटेल ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
यह भी पढे़ं: लखनऊ के गोसाईगंज में भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत, बच्ची व पत्नी घायल