उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: माताटीला बांध से छोड़ा गया साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी, प्रशासन सतर्क - बाढ़ चौकियां

बुंदेलखंड के जिले हमीरपुर में माताटीला बांध से लगभग साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी बेतवा नदी में छोड़ा गया है. इससे नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. वहीं, बेतवा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है.

बेतवा नदी.

By

Published : Aug 16, 2019, 6:41 PM IST

हमीरपुर:राजस्थान और मध्य प्रदेश में हो रही जोरदार बारिश का असर जिले में भी दिखाई देने लगा है. यहां माताटीला बांध से साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ जाने के चलते बेतवा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. नदी के बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. नदी के किनारे सभी गांवों में बाढ़ चौकियां स्थापित करने के साथ ही गांव-गांव में डुगडुगी पिटवा कर ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

बेतवा नदी के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि.

बाढ़ को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट

  • अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव बेतवा नदी के बढ़ रहे जलस्तर की जानकारी लेने के लिए बेतवा पुल पहुंचे.
  • अपर जिलाधिकारी ने बताया कि पड़ोसी राज्यों में हो रही बारिश के चलते माताटीला बांध से लगभग साढ़े 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.
  • बेतवा नदी के बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.

यह भी पढ़ें: हमीरपुर: यमुना नदी में नाव पलटने से दो डूबे, 6 को निकाला गया

किसी भी स्थिति से निपटने के लिए नदी के किनारे बसे सभी गांवों में डुगडुगी पिटवा कर ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही बाढ़ चौकियां भी स्थापित करा दी गई हैं. जिला प्रशासन एनडीआरएफ की टीम से बराबर संपर्क में है.

-विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी

ये भी पढ़ें: हमीरपुर: गरीब किसानों पर टूटा कहर, बैंक ने थमाया जमीन नीलामी का नोटिस

मौजूदा वक्त में नदी का जलस्तर 98.7 मीटर है. छह मीटर बढ़ने के बाद भी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे ही रहेगा, लेकिन फिर भी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम भी बना दिया गया है. यहां से बेतवा नदी के बढ़ रहे जलस्तर की पल-पल की निगरानी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details