हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शनिवार को भव्य रामकथा में शामिल होने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे. जहां उन्होंने प्रसिद्ध कथा शास्त्री विजय कौशल महाराज के द्वारा कही जा रही राम कथा का अनुश्रवन किया और लोगों से भगवान श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण करने की अपील की. पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल सहित पीएसी व जिले के अलाधिकारी मौजूद रहे.
जिले के निवादा गांव में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के तत्वाधान में भव्य राम कथा का आयोजन किया गया. राम कथा के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद हेलीकाप्टर से निवादा स्थित कथा स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध कथा शास्त्री विजय कौशल महाराज के द्वारा कही जा रही कथा का अनुश्रवण किया. एक सप्ताह तक चलने वाली रामकथा में हजारों भक्त और कई वीवीआईपी लोग शामिल होंगे.
कार्यक्रम मे सुरक्षा के दृष्टिगत चौक चौबंद व्यवस्थाएं की गई है पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा की दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल सहित पीएसी भीं मौजूद रही. पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने मौके पर जाकर कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण किया. श्रीराम कथा के श्रवण के लिये हजारों भक्तो की भीड़ उमड़ी.
इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि 1947 में आजादी की लड़ाई में भी भगवान श्रीराम का सहयोग रहा है. क्योंकि आजादी के सबसे बड़े योद्धा महात्मा गांधी रोज रघुपति राघव राजा राम की राम धुन गाते थे और अपने अंतिम समय में जब उन्हें गोली लगी तब भी वे हे राम कहते हुए धरती पर गिरे थे. मेरे जीवन का सबसे सुखमय छड़ था जब मेरे कार्यकाल में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर का फैसला आया था.
ये भी पढ़ेंः मंदिर से पहले श्रीराम एयरपोर्ट तैयार: चार किलोमीटर का होगा रनवे, अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी उतर सकेंगी