हमीरपुर: आगरा जेल में सामूहिक हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व भाजपा सांसद और विधायक अशोक चंदेल को कड़ी सुरक्षा में आगरा से हमीरपुर के कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान अशोक चंदेल फिल्मी स्टाइल में नजर आए. पेशी पर जाते समय चंदेल ने बंदी गाड़ी से ही हाथ हिलाकर अपने समर्थकों का शुक्रिया किया. इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक का हुजूम उमड़ पड़ा.
गौरतलब है कि 25 वर्ष पूर्व 26 जनवरी 1997 को हमीरपुर के सुभाष नगर (Subhash Nagar of Hamirpur) में पांच भाइयों राजेश शुक्ला, राकेश, अंबुज उर्फ गुड्डू, श्रीकांत और वेदप्रकाश की हत्या कर दी गई थी. आरोपियों में पूर्व विधायक अशोक चंदेल भी शामिल थे. जबकि राकेश के भाई और चश्मदीद गवाह राजीव ने अशोक सिंह चंदेल के अलावा 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी. जुलाई 2002 को निचली अदालत से चंदेल सहित अन्य आरोपी बरी हो गए थे. 19 अप्रैल 2019 को हाईकोर्ट की डबल बेंच ने निचली अदालत के आदेश को पलटते हुए सभी को उम्रकैद की सजा सुनाई. 13 मई को चंदेल सहित आठ आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद अशोक चंदेल को हमीरपुर से आगरा जेल शिफ्ट कर दिया गया था. फिर गुरुवार को चंदेल को हमीरपुर कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान सीओ सदर रवि प्रकाश सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा.