उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: वन अधिकारी की अपील, जादा से जादा लगाएं पेड़ - how can we save our environment

विकास के लिए वर्तमान में पेड़ों को अंधाधुंध काटा जा रहा है, जिससे पानी की कमी हो रही है और जमींन का तापमान भी बढ़ता जा रहा है. वहीं प्रभागीय वन अधिकारी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की. पिछली एफएसआई की रिपोर्ट के अनुसार जो वृक्ष लगाये गये वो नाकाफी हैं.

हमीरपुर में वन अधिकारी की लोगों से अपील

By

Published : Jun 15, 2019, 7:18 PM IST

हमीरपुर:विकास की दौड़ में अंधा इंसान पेड़ों को अंधाधुंध कटाई कर रहा है. जिस कारण धरती का तापमान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. बुंदेलखंड क्षेत्र में भी तापमान दिनों दिन बढ़ना और जल की उपलब्धता कम होना इसकी एक वजह माना जा रहा है.

हमीरपुर में वन अधिकारी की लोगों से अपील

वृक्ष से जल, जल से अन्न और अन्न से जीवन है. यह बातें प्रभागीय वन अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने खास बातचीत में कही. लगातार बढ़ते तापमान पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील करते हुए कहा कि पेड़ पर्यावरण का संतुलन बनाने का काम करते हैं.

कल के लिये लगाएं पेड़

  • जब ज्यादा से ज्यादा वृक्ष होंगे तो ज्यादा से ज्यादा जल संचयन होगा.
  • जल संचयन होगा तो कृषि भी अच्छी होगी.
  • साथ ही साथ वातावरण भी संतुलित बना रहेगा.
  • उपयुक्त वातावरण के लिए 33 प्रतिशत भूभाग पर वन क्षेत्र होना चाहिए, लेकिन पेड़ों की अंधाधुंध कटान से इसमें काफी गिरावट दर्ज की गई.
  • लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक पौधरोपण कराना चाहिए.
  • पिछली एफएसआई की रिपोर्ट के अनुसार इसमें कुछ वृद्धि जरूर दर्ज की गई है.
  • लेकिन यह वृद्धि नाकाफी हैऔर इसमें अभी बहुत अधिक वृद्धि की आवश्यकता है.




हमीरपुर में 4282 वर्ग किलोमीटर भूभाग में मात्र 240 वर्ग किलोमीटर भूभाग में ही वन क्षेत्र है, जो बेहद ही कम है, उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए बहुत भारी तादाद में पौधारोपण की आवश्यकता है. इतना ही नहीं लोग जागरूक होकर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और उनके बड़े होने तक पोषण आदि का ख्याल भी रखें, जिससे जिले में वन क्षेत्र में वृद्धि हो और लगातार बढ़ते तापमान को नियंत्रित किया जा सके.
संजीव कुमार सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी


________________________________________________



ABOUT THE AUTHOR

...view details