उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में बाघ की तलाश में टीमें, सुरक्षित पकड़ने के लिए बुलाई गई विशेषज्ञों की टीम - बाघ की तलाश में टीमें

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बाघ दिखने से ग्रमीणों में दहशत का माहौल है. वहीं वन विभाग के अधिकारी बाघ को सुरक्षित पकड़ने के लिए विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं.

हमीरपुर में बाघ की तलाश में टीमें.

By

Published : Nov 23, 2019, 7:52 PM IST

हमीरपुर: जंगलों से भटक कर हमीरपुर महोबा के सीमावर्ती गांवों में बाघ देखे जाने के बाद दहशत का माहौल है. बाघ को सुरक्षित पकड़ने के लिए हमीरपुर और महोबा दोनों जिलों के वन विभाग की टीमें भारी मशक्कत कर रही हैं.

जानकारी देते प्रभागीय वनाधिकारी.
बाघ को पकड़ने में वन विभाग के छूटे पसीने
हमीरपुर और महोबा से सटे इलाके में पन्ना टाइगर रिजर्व से भटक कर एक बाघ देखे जाने से गांव में दहशत का माहौल है. ग्योड़ी- कुनेहटा के जंगलों में मिले पदचिन्ह देखकर प्रभागीय वन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बाघ होने की पुष्टि कर दी है. बाघ को सुरक्षित पकड़ने के लिए विशेषज्ञों के साथ-साथ ट्रेंकुलाइजर टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है.


फिलहाल बाघ हमीरपुर से महोबा जनपद की ओर चला गया है, लेकिन उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीमें दिन-रात अभियान चला रही हैं. ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की चिंता नहीं करनी चाहिए, लेकिन थोड़ी सतर्कता की आवश्यकता जरूर है.
- नरेंद्र सिंह,प्रभागीय वनाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details