हमीरपुर: अमर दुबे के एनकाउंटर प्लेस पर तस्दीक करने पहुंची फॉरेंसिक टीम - हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे
यूपी के हमीरपुर जिले में लखनऊ से फॉरेंसिक टीम पहुंची. इस दौरान टीम ने अमर दुबे के एनकाउंटर प्लेस का मुआयना किया. दरअसल यहां कानपुर एनकाउंटर मामले में शामिल विकास दुबे के भतीजे अमर दुबे को एसटीएफ और मौदहा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया था.
फॉरेंसिक टीम नेअमर दुबे के एनकाउंटर स्थल का लिया जायजा
हमीरपुर: जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल रोड पर बीते 8 जुलाई को पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त ऑपरेशन में विकास दुबे के भतीजे अमर दुबे को मार गिराया था. जिसके बाद सोमवार को लखनऊ से आई विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. इस दौरान विधि विज्ञान प्रयोगशाला के बैलिस्टिक इंचार्ज डॉ. एके श्रीवास्तव ने मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों से जानकारी लेने के साथ ही घटना का रीक्रिएशन भी किया.