उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: एक्सपायर खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान शुरू

यूपी के हमीरपुर जिले में खाद्य विभाग की टीम ने एक्सपायर खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान शुरू किया है. इस दौरान दुकानों में बिकने वाले एक्सपायर खाद्य पदार्थों की चेकिंग की गई. इसके बाद एक्सपायर सामान मिलने पर उसे मौके पर ही नष्ट करा दिया गया.

campaign against expired food material
खाद्य विभाग की टीम ने चलाया अभियान

By

Published : Jul 7, 2020, 5:45 PM IST

हमीरपुर: जिले में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सक्रिय नजर आई. खाद्य सुरक्षा की टीम ने मुख्यालय के रोडवेज बस स्टैंड समेत कालपी चौराहा में सघन अभियान चलाकर दुकानों में बिकने वाले एक्सपायर खाद्य पदार्थों की चेकिंग की. इस दौरान कुछ दुकानों से एक्सपायर चिप्स और कोल्ड ड्रिंक मिलीं, जिसको मौके पर नष्ट करवाया गया. वहीं फलों की दुकानों से भी सड़े गले फलों को फिकवाया गया. टीम की तरफ से कुल नौ दुकानों की जांच की गई.

एक्सपायर खाद्य पदार्थों के खिलाफ चलाया अभियान
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार जायसवाल की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमकार कुशवाहा, बीएल प्रजपाति और नंदलाल गुप्ता की संयुक्त टीम ने मिलकर अभियान चलाया है. टीम ने मुख्यालय के रोडवेज बस स्टैंड के पास पटरी किनारे लगी दुकान जैसे, चिप्स, कोल्ड ड्रिंक, दूध, छाछ समेत खाने-पीने की चीजों को चेक किया गया. एक्सपायर सामान मिलने पर उसे मौके पर ही नष्ट कराया गया. इतना ही नहीं टीम ने फलों की दुकानों में छापेमारी करते हुए ठेलों में लगे सड़े गले फलों को भी फिकवाया. इसके साथ ही रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित एक किराना स्टोर की दुकान से पैक्ड नमकीन का सैंपल भी लिया.

लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए खाद्य विभाग की टीम की तरफ से अभियान शुरू किया गया है. इस दौरान कुछ दुकानों में एक्सपायरी खाद पदार्थ मिलने पर उन्हें नष्ट करवाया गया. साथ ही दुकानदारों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
-मनोज कुमार जायसवाल, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details