उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रैक्टिकल देने आए छात्रों के दो गुटों में हुई फायरिंग, मचा हड़कंप - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

हमीरपुर के गोहांड कस्बे के गांधी इंटर कॉलेज में इंटर मीडिएट का प्रैक्टिकल देने आए चिकासी के वृंदावन एकेडमी के छात्रों में जमकर विवाद हुआ. इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई.

etv bharat
गुटों में हुई फायरिंग

By

Published : Apr 25, 2022, 6:29 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 7:06 PM IST

हमीरपुर: जिले के जरिया थाना क्षेत्र के गोहांड कस्बे के गांधी इण्टर कॉलेज में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जब वर्चस्व को लेकर पूर्व से छात्रों के दो गुटों में चल रहे विवाद में सोमवार को मारपीट हो गई. इस दौरान पत्थरबाजी के साथ ही कई राउंड फायरिंग भी की गई. बताया जा रहा है कि घटना में कई छात्र घायल हुए है, जो कि फरार बताए जा रहे हैं. जबकि पुलिस ने मौके से कार सहित दर्जनों बाइक बरामद की है.

जानकारी के मुताबिक जनपद के चिकासी थाना क्षेत्र के बरौली निवासी बॉबी राजपूत और अतरा निवासी विशाल राजपूत वृंदावन अकादमी चिकासी में 12वीं के छात्र हैं, जो प्रैक्टिकल देने के लिए गोहांड कस्बे के गांधी इंटर कॉलेज पहुंचे थे. दोनों में पहले से ही किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते विशाल ने अपने गांव सहित कुछ बाहरी दोस्तों को बुला लिया और दूसरे पक्ष से भिड़ गए. आलम यह था कि देखते ही देखते दोनों ही पक्षों के बीच पहले तो पत्थर बाजी हुई और फिर कुछ ही देर में विशाल पक्ष के लोगों ने अवैध तमंचा निकाल कर चार से पांच राउंड हवाई फायरिंग कर डाली, जिससे छात्रों और आस पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

यह भी पढ़ें-यूपी के पांच शहरों में कोरोना ने पकड़ी तेजी, 210 नए मरीज मिले

इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर छात्र बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए. वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी अखिलेश रंजन ने बताया की पूर्व में छात्रों के बीच विवाद था. इसके चलते दूसरे पक्ष ने बाहर से अपने साथियों को बुला लिया और कॉलेज के पास में ही लड़ाई शुरू कर दी. हवाई फायरिंग भी हुई है. जबकि कई छात्रों के घायल होने की भी सूचना है. उन्होंने बताया कि मौके से बाइकों को बरामद किया गया है. साथ ही मामले की जांच जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 25, 2022, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details