उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: शार्ट सर्किट की वजह से सैकड़ों बीघा फसल स्वाहा - हमीरपुर में खेतों में लगी आग

यूपी के हमीरपुर में मौदहा कोतवाली क्षेत्र में शार्ट सर्किट की वजह से खेत में आग लग गई. आग बुझाने गए दमकलकर्मियों के साथ ग्राम प्रधान ने अभद्रता की.

hamirpur news
शार्ट सर्किट की वजह से सैकड़ों बीघा फसल स्वाहा.

By

Published : Apr 10, 2020, 1:17 PM IST

हमीरपुर: गर्मी का मौसम आते ही शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने का मामला जारी है. मौदहा कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव में खेतों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन में चिड़िया के बैठने से शॉर्ट सर्किट हो गया और चिंगारी खेत पर जा गिरी. शार्ट सर्किट की वजह से सैकड़ों बीघा लहलहाती फसल मिनटों में जलकर राख हो गई.

शार्ट सर्किट की वजह से सैकड़ों बीघा फसल स्वाहा.

इसी बीच सूचना पाकर आग बुझाने पहुंचे दमकल कर्मियों के साथ ग्राम प्रधान ने भी अभद्रता की. हालांकि गांव वासियों व दमकलकर्मियों की कड़ी मेहनत से आग पर काबू पा लिया गया है.

गांव वासियों ने बताया कि खेतों में आग देखते ही आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी. सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंची. जिससे किसानों की कई बीघा फसल जलकर राख हो गई.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि कंट्रोल रूम को जैसे ही सूचना प्राप्त हुई फौरन दमकल की गाड़ियां रवाना कर दी गई थी. दमकल कर्मियों ने पहुंचकर खेतों में लगी आग पर तत्काल काबू पाया.

इसी बीच ग्राम प्रधान में दमकलकर्मी मानसिंह के साथ कुछ अभद्रता की है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर ग्राम प्रधान के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details