उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Hamirpur News: खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग, एक ही परिवार के 11 लोग झुलसे - हमीरपुर गैस सिलेंडर लीकेज

हमीरपुर के राठ कस्बे (Rath town of Hamirpur) शुद्धता कार्यक्रम में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई. इस हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

हमीरपुर
हमीरपुर

By

Published : Feb 3, 2023, 8:55 PM IST

हमीरपुर: जनपद के राठ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के 11 लोग गंभीर रूप से जल गए. जहां 4 लोगो की हालत गंभीर होने से उन्हें इलाज के लिये झांसी मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है.

राठ कस्बे के मुगलपुरा निवासी घर के मुखिया श्याम बिहारी ने बताया कि शुद्धता कार्यक्रम में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में गैस रिसाव होने की वजह से भीषण आग लग गई. जिससे वहां मौजूद 11 लोग गंभीर रूप से झुलस गये. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में गंभीर रूप से झुलसे लोगों को इलाज के लिए राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

राठ एसडीएम पवन पाठक ने इस संबंध में बताया कि कस्बे के मुगलपुरा निवासी परमलाल साहू की पत्नी किशोरी देवी का 2 दिन पूर्व बीमारी की वजह से निधन हो गया था. जिसकी वजह से शुक्रवार को घर में अस्थि विसर्जन व शुद्धता का कार्यक्रम चल रहा था. इस अस्थि विसर्जन शुद्धता कार्यक्रम में बन रहे खाने के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर में गैस रिसाव होने की वजह से आग लग गई. जिससे वहां मौजूद परमलाल, प्रकाश, आनंद साहू, जगत साहू, आयुष पुत्र अखिलेश, राजदीप पुत्र श्याम बिहारी, ओमकार पुत्र मनोज कुमार, वीरेन्द्र पुत्र श्यामबिहारी व उर्मिला पत्नी प्रकाश , प्रीति पत्नी मनोज कुमार व अर्पित पुत्र मनोज आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए राठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर आयुष, ओमकार, प्रकाश व फूला देवी की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. जिनके बेहतर इलाज कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-Aligarh में 70 साल की बुजुर्ग महिला को पति ने दिया तीन तलाक, कांग्रेस नेत्री बेटी पर पीटने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details