उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर : बैंक में लगी भीषण आग, महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर हुआ राख - short circuit in ups

हमीरपुर के मुस्कुरा कस्बा स्थित इलाहाबाद बैंक में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से बैंक में रखे दस्तावेज जलकर राख हो गए. ग्रामीणों ने बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया.

आग बुझने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी

By

Published : May 27, 2019, 10:38 PM IST

हमीरपुर : मुस्कुरा कस्बा स्थित बैंक में यूपीएस में शॉर्ट-सर्किट के चलते आग लग गई. इस दौरान बैंक के महत्वपूर्ण दस्तावे जलकर राख कर राख हो गया. अचानक बैंक से धुआं निकलता देख ग्रामीणों ने आनन-फानन में घटना की सूचना बैंक मैनेजर संदीप कुमार को दी.

आग बुझने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी

ऐसे हुई घटना

  • यूपीएस में शॉर्ट सर्किट की वजह से बैंक में आग लग गई थी
  • ग्रामिणों ने बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया
  • अभी तक आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं हो सका है, लेकिन बैंक के कई कंप्यूटर समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो चुके हैं
  • आग बूझाने में मदद के लिए बैंक मैनेजर ने स्थानीय निवासियों का धन्यवाद दिया

"कंप्यूटर का यूपीएस जहां पर रखा हुआ था वहीं बैंक के तमाम दस्तावेज भी रखे हुए थे, जिससे आग को भड़कने में समय नहीं लगा और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. ग्रामीणों की मदद के चलते जान माल की हानि को काफी हद तक कम किया जा सका है"
बैंक मैनेजर संदीप कुमार


"ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा चुका है. फोन करने के बावजूद समय पर दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची, जिसके चलते ग्रामीणों में रोष है"
स्थानीय निवासी संजय सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details