उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: कोरोना के खिलाफ जंग में उतरी फायर ब्रिगेड, कई इलाकों को किया गया सैनेटाइज - फायर बिग्रेड

सीएम के आदेश के बाद हमीरपुर जिले में कोरोना से जंग के लिए फायर ब्रिगेड मैदान में आ गई है. शुक्रवार को शहर के कई इलाकों को दमकल कर्मियों ने हाई प्रेशर वाहनों से सैनिटाइज किया.

sanitization in hamirpur
हमीरपुर में सैनिटाइजेशन.

By

Published : Apr 10, 2020, 9:34 PM IST

हमीरपुरःसीएम योगी के आदेश के बाद कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में फायर बिग्रेड की टीम भी मैदान में उतर आई. शुक्रवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर फायर ब्रिगेड के हाई प्रेशर वाहनों से सैनेटाइजेशन का कार्य किया गया. अभी तक सैनेटाइजेशन का कार्य नगर पालिका एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा था.

कोरोना से जंग में दमकल कर्मी मैदान में
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि कोरोना से जंग में फायर ब्रिगेड भी काम करे. इस समय सभी दमकल कर्मी महामारी के खिलाफ जारी जंग में जुड़ गए हैं. उन्होंने बताया कि अग्नि शमन विभाग के हाई प्रेशर वाहनों द्वारा सैनेटाइजेशन का कार्य रमेड़ी, सुभाष बाजार, खालेपुरा कजियाना समेत कई स्थानों में किया गया.

सीएम ने बुधवार को दिया था निर्देश
गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते बुधवार को ही सैनेटाइजेशन का कार्य अग्निशमन वाहनों द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए थे.

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन आम जनता द्वारा किया जा रहा है. संक्रमण पर पूरी तरह से रोकथाम के लिए सैनेटाइजेशन भी बेहद जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details