हमीरपुरःसीएम योगी के आदेश के बाद कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में फायर बिग्रेड की टीम भी मैदान में उतर आई. शुक्रवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर फायर ब्रिगेड के हाई प्रेशर वाहनों से सैनेटाइजेशन का कार्य किया गया. अभी तक सैनेटाइजेशन का कार्य नगर पालिका एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा था.
कोरोना से जंग में दमकल कर्मी मैदान में
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि कोरोना से जंग में फायर ब्रिगेड भी काम करे. इस समय सभी दमकल कर्मी महामारी के खिलाफ जारी जंग में जुड़ गए हैं. उन्होंने बताया कि अग्नि शमन विभाग के हाई प्रेशर वाहनों द्वारा सैनेटाइजेशन का कार्य रमेड़ी, सुभाष बाजार, खालेपुरा कजियाना समेत कई स्थानों में किया गया.