हमीरपुर :हमीरपुर जिले में एक महिला सिपाही का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला सिपाही साफ तौर पर कह रही है कि उसको परेशान किया जा रहा है. महिला सिपाही ने पुलिस अधीक्षक के स्टेनो पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. डीसीआरबी की महिला सिपाही का कहना है कि उत्पीड़न की वजह से उसने ऑलआउट पी लिया. हालांकि आनन-फानन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालात ठीक होने पर उसे उसके आवास में वापस कर दिया गया है. वहीं इस मामले में एएसपी ने मामले की जांच सीओ सदर से कराने के साथ उचित कार्रवाई की बात कही है.
पीड़िता ने मिशन शक्ति को बेमानी बताते हुए खुद काे असुरक्षित होने की बात बतायी. उसका कहना था कि उसके साथ की सभी महिला सिपाहियों का स्थानांतरण हुआ था. लेकिन सभी लड़कियों का स्थानांतरण रुक गया, लेकिन वो बार-बार कहती रही उसके बावजूद उसका ट्रांसफर दूसरी जगह कर दिया गया. इसकी वजह से वो बहुत आहत है. इसी वजह से उसने जहरीला पदार्थ खाने की बात कही. इसका उसने वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया.
पुलिस महकमे की कार्यशैली पर उठाए सवाल
जानकारी के मुताबिक मथुरा जनपद की निवासी सिपाही प्रिया चौधरी हमीरपुर जिले की डीसीआरबी में तैनात है. महिला सिपाही मुख्यालय में किराये के मकान में रहती हैं. जिसने मंगलवार देर रात ऑलआउट पी लिया. इसकी सूचना मिलने पर विभागीय कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार होने पर बुधवार सुबह उसे घर वापस कर दिया गया. अस्पताल में भर्ती के दौरान महिला सिपाही ने विभागीय अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि वह कैसे मिशन शक्ति की जानकारी दूसरे को दे, जब वह खुद सुरक्षित नहीं है.