उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर की महिलाओं में शराबियों का डर, पहुंची डीएम के दर - हमीरपुर समाचार

शराबियों के जमावड़े से जिला मुख्यालय के बंगाली मोहाल के वासियों का जीना मुहाल हो गया है. हालात इतने बदतर हो चले हैं कि महिलाएं घरों के बाहर निकलने से डरती हैं. यहां शराबी राह चलती महिलाओं और लड़कियों पर फब्तियां कसते हैं. साथ ही अश्लील हरकतें भी करते हैं.

पीड़ित महिला.

By

Published : Jul 9, 2019, 12:13 PM IST

हमीरपुरः बंगाली मोहाल की गली में शराब का ठेका खुल गया है. इससे यहां शराबी शराब पीकर आने-जाने वालों को परेशान करते हैं, जिससे परेशान होकर क्षेत्रीय महिलाएं डीएम कार्यालय पहुंची और अपनी परेशानी से जिलाधिकारी को अवगत कराया. इसके साथ ही कार्रवाई न होने पर धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी.

जानकारी देतीं पीड़ित महिलाएं.

क्या है पूरा मामला

  • बंगाली मोहाल की एक गली में एक शराब का ठेका खुला है.
  • इस गली में करीब 40 परिवार रहते हैं, जिनमें से ज्यादातर सरकारी कर्मचारी हैं.
  • शराब की दुकान का मालिक ठेके पर ही लोगों को शराब पिलाता है.
  • इससे ठेके पर देर रात तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है.
  • शराब पीकर शराबी वहीं लोटते हैं और आने-जाने वाली महिलाओं से अश्लील हरकतें करते हैं.
  • ठेके के स्थानांतरण के लिए क्षेत्रीय महिलाओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा.

शराब की दुकान को हटाने को लेकर मोहल्ले की महिलाएं पहले भी डीएम को अवगत करा चुकी हैं. अरसा बीत गया, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई.
-मंजू देवी, पीड़ित महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details