हमीरपुर: नीलगायों से परेशान किसानों ने डीएम से गुहार लगाई है. वन विभाग से शिकायत के बाद भी कर्मचारी इन्हें नियंत्रित में नहीं कर पा रहे हैं, जिसके बाद ग्राम प्रधानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर नीलगायों को पकड़ा, लेकिन अभी तक इनके खाने-पीने का बंदोबस्त नहीं हो सका, जिसके चलते प्रधानों के सामने नई समस्या खड़ी हो गई. बुधवार को ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाकर नीलगायों के खाने-पीने के बंदोबस्त की मांग की.
जानें क्या है पूरा मामला
- अन्ना जानवरों से परेशान किसानों के लिए एक और मुसीबत खड़ी हो गई है.
- पहले अन्ना जानवर और अब नीलगाय किसानों के लिए मुसीबत बनती जा रही हैं.
- वन विभाग के कर्मचारियों से शिकायत के बाद भी नीलगायों को नियंत्रित नहीं किया गया.
- कई ग्राम प्रधानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर नीलगायों को पकड़ कर गोशाला में बंद कर दिया.
- अभी तक इनके खाने-पीने का बंदोबस्त नहीं सका, जिसके चलते प्रधानों ने डीएम से गुहार लगाई.
- जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए प्रधानों ने नीलगायों के खाने-पीने के बंदोबस्त की मांग की.