उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: बिजली कटौती और अन्ना मवेशियों से परेशान किसान बैठे धरने पर - हमीरपुर की खबरें

यूपी में हमीरपुर के किसान लगातार बिजली कटौती और अन्ना मवेशियों का दंश झेल रहे हैं, जिससे परेशान होकर वह किसान यूनियन के बैनर तले अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं. धरना दे रहे किसानों का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का निदान नहीं किया जाएगा तब तक वह धरना करते रहेंगे.

बुंदेलखंड के किसान बिजली कटौती और अन्ना मवेशियों से परेसान होकर धरने पर बैठे

By

Published : Nov 10, 2019, 1:54 PM IST

हमीरपुर:जनपद के राठ तहसील परिसर में किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी है. दरअसल, बुंदेलखंड के किसान फसलों की सिंचाई के वक्त बिजली कटौती और अन्ना मवेशियों से परेशान चल रहे हैं. प्रशासन से कोई मदद न मिलने से नाराज किसानों ने मजबूर होकर धरना शुरू किया है. किसानों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते यह कदम उठाना पड़ा.

किसानों का अनिश्चित कालीन धरना शुरु.

किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

  • मामला राठ तहसील परिसर का है.
  • जहां भारतीय किसान यूनियन ने अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी है.
  • दरअसल, किसानों के पलेवा और बुवाई का समय चल रहा है और इस मौके पर किसानों को 20 घंटे बिजली मिलनी चाहिए.
  • जनपद में सिंचाई के वक्त बिजली कटौती खूब हो रही है.
  • वहीं अन्ना मवेशीयों का आतंक बढ़ता जा रहा है.
  • किसानों ने इसकी शिकायत कई बार प्रशासन से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
  • जिसके चलते किसान भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.

किसानों का कहना है कि उनकी खरीफ की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है और रबी की फसलों को बचाने के लिए लगभग बीस घण्टे बिजली की आवश्यकता है. वहीं बिजली कटौती लगातार जारी है, जिससे सिंचाई के लिए ट्यूबवेल नही चल रहे हैं. दूसरी ओर अन्ना मवेशीयों का आतंक बढ़ता जा रहा है. शासन-प्रशासन से कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है. किसान यूनियन के सदस्यों का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का जमीनी स्तर पर निदान नही किया जाएगा तब तक उनका अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details