उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: कोरोना से बचाव के लिए किसान कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, खेतों में सुरक्षित दूरी बनाकर काट रहे फसल

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में किसान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर करते हुए फसलों की कटाई कर रहे हैं. दरअसल इस समय फसलों की कटाई का सीजन चल रहा है. ऐसे में किसान कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फसलों की कटाई कर रहे हैं.

By

Published : Apr 6, 2020, 7:26 PM IST

etv bharat
खेतों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते किसान

हमीरपुर: कोरोना वायरस के कहर से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के बीच बुंदेलखंड के जिले हमीरपुर में खेतों में काम करने वाले किसान भी इस बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक दिख रहे हैं. खेतों में काम करने वाले यह बिना पढ़े लिखे किसान कोरोना से बचने के लिए खेतों की कटाई करते वक्त न सिर्फ सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं.


सुमेरपुर के बाकी गांव में खेतों में काम करने वाली महिला किसान कलावती बताती है कि खतरनाक बीमारी के चलते सब कुछ बंद है, लेकिन खेती के सहारे जीवन यापन करने वाला उनका परिवार ऐसे में भी फसल कटाई के लिए मजबूर है. वे बताती हैं कि फसल कटाई के वक्त सभी लोग आपस में एक निश्चित दूरी बनाने के साथ ही मुंह व नाक को भी पूरी तरह से ढके हुए हैं ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.

खेतों में काम कर रही कुसुम बताती हैं कि मजबूरीवश उन्हें फसल काटने के लिए घर से बाहर निकलना पड़ा है. उनके पूरे परिवार का भरण पोषण खेती के सहारे ही होता है. इसलिए लॉकडाउन के बीच में उन्हें अपने घर से खेतों में कटाई के लिए निकलना पड़ा. लेकिन वह बीमारी से बचाव के लिए सभी तरह के जरूरी एहतियात बरत रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details