हमीरपुर: दशकों से प्राकृतिक आपदा की मार झेलने वाले जिले के किसानों के सामने खरीफ फसल की बुवाई शुरू होते ही मुश्किलें खड़ी होना शुरू हो गई हैं. बुवाई के बाद खेतों में खरीफ की फसल अंकुरित होने लगी है और ऐसे में आवारा घूम रहे गोवंश किसानों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं. अन्ना गोवंश से फसल को बचाने के लिए किसान दिन-रात खेत की रखवाली करने को मजबूर हैं. किसानों की मांग है कि अन्ना गोवंश को जल्द से जल्द अस्थाई गौशालाओं में नियंत्रित किया जाए, जिससे उनकी फसल बर्बाद होने से बच सके.
खरीफ की फसल बचाना चुनौती
जिले के सुमेरपुर, कुरारा, मौदहा, सरीला व राठ सहित अन्य क्षेत्रों में किसान खरीफ फसलों की बुवाई कर चुके हैं. अब बीज भी अंकुरित होने लगे हैं और खाली पड़े खेत अब हरे-भरे लगने लगे हैं. यही हरियाली देखकर घूम रहे अन्ना गोवंश के झुंड खेतों का रुख करने लगे हैं. किसानों के सामने फसल सुरक्षा की चुनौती खड़ी हो गई है.