उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर : किसान की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस - rath kotwali area

जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक किसान की हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

हेमराज मीणा, पुलिस अधीक्षक.

By

Published : May 8, 2019, 1:56 PM IST

हमीरपुर : जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर शव फेंके जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हो पाया था कि मंगलवार देर रात राठ कोतवाली क्षेत्र में एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई.

किसान की हत्या से इलाके में फैली सनसनी.
क्या है पूरा मामला
  • राठ कोतवाली क्षेत्र के बुधौलियाना मोहल्ले के निवासी मैय्या दीन का शव देर रात खेतों के किनारे पड़ा मिला.
  • घटना का खुलासा तब हुआ जब मैय्या दीन की पुत्री लक्ष्मी देर रात करीब 9 बजकर 30 मिनट पर बाजार से सब्जी बेचकर वापस घर पहुंची.
  • घर पहुंचते ही लक्ष्मी ने जब दरवाजा खोला तो अपने पिता का खून से लथपथ शव देखकर वह सन्न रह गई.
  • लक्ष्मी ने चीख पुकार मचाई तो आसपास के लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
  • घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा व सीओ राठ सूचित पुलिस बल के साथ पहुंचे.

मैय्या दीन की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की जांच जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
-हेमराज मीणा, पुलिस अधीक्षक, हमीरपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details