हमीरपुर : जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर शव फेंके जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हो पाया था कि मंगलवार देर रात राठ कोतवाली क्षेत्र में एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई.
- राठ कोतवाली क्षेत्र के बुधौलियाना मोहल्ले के निवासी मैय्या दीन का शव देर रात खेतों के किनारे पड़ा मिला.
- घटना का खुलासा तब हुआ जब मैय्या दीन की पुत्री लक्ष्मी देर रात करीब 9 बजकर 30 मिनट पर बाजार से सब्जी बेचकर वापस घर पहुंची.
- घर पहुंचते ही लक्ष्मी ने जब दरवाजा खोला तो अपने पिता का खून से लथपथ शव देखकर वह सन्न रह गई.
- लक्ष्मी ने चीख पुकार मचाई तो आसपास के लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा व सीओ राठ सूचित पुलिस बल के साथ पहुंचे.