हमीरपुर:किसान नेता राकेश टिकैत किसान महापंचायत को संबोधित करने हमीरपुर के मौदहा तहसील स्थित गल्ला मंडी पहुंचे. जहां भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की महापंचायत को लेकर सुबह से ही किसानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. मौदहा में किसान नेता राकेश टिकैत की महापंचायत है. पंचायत की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है. फायर बिग्रेड, पीएसी और कई जिलों से पुलिसबल बुला कर पंचायत स्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
बुंदेलखंड के दौरे पर आये किसान नेता राकेश टिकैत हमीरपुर जनपद के मौदहा में होने वाली किसान महापंचायत से पहले महोबा की पत्थर मंडी कबरई में रुके. जहां पर किसानों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की आजादी की लड़ाई चल रही है और यह तब तक चलती रहेगी. जब तक सरकार द्वारा बनाए गए 3 कृषि कानून वापस नहीं होंगे. देश की आजादी की लड़ाई 90 वर्ष चली. अब किसानों की आजादी की लड़ाई पूरे देश में लड़ी जा रही है. किसान अपनी आय दोगुनी करना चाहता है अपनी फसलों की आय दोगुनी करना चाहता है.