हमीरपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र के डिग्गी मोहल्ले में जमीनी विवाद के चलते पुलिस ने दबिश दी थी. दबिश देने गई पुलिस की धमकी से एक किसान को अटैक आ गया. इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरी ओर इस घटना के बाद पुलिस वहां से भाग गई. परिजनों ने किसान के शव को कोतवाली में रखकर हंगमा शुरू कर दिया.
दरअसल, जिले के सदर कोतवाली इलाके में शनिवार को दो भाइयों के जमीनी विवाद की शिकायत पर पहुंची पुलिस को देखकर रामआसरे नाम के भाई की तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे आक्रोशित परिजनों ने कोतवाली में शव रखकर प्रदर्शन किया. वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
सदर तहसील क्षेत्र के डिग्गी मुहाल निवासी कल्लू का उसके भाई रामआसरे से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिस पर शनिवार को कल्लू ने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया था. एसपी के निर्देश पर शाम को कोतवाली पुलिस व लेखपाल विवाद सुलझाने रामआसरे के घर पहुंचे. दरवाजे पर पुलिस व लेखपाल को देखकर दहशत में आए रामआसरे की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल से शव ले जाकर कोतवाली में रखकर प्रदर्शन किया. मामले की जानकारी पर सीओ सदर विवेक यादव कोतवाली पहुंचे और मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
मृतकों के परिजनों का आरोप है कि पुलिस अक्सर कोतवाली ले जाकर पिटाई करती थी. जिससे पुलिस का खौफ बना रहे. एक बार फिर पुलिस ने विपक्ष से पैसा लेकर धमकी दी. जिसके चलते रामआसरे को अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई. परिजनों ने धमकी देनेवाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप